निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पुंडरीक ने आज समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे कई अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत कई विषयों पर चर्चा की ।साथ ही उसके कार्यकलाप पर भी समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट गारंटी योजना पर भी वार्ता हुई ।वही प्रधान सचिव ने प्रशिक्षण की भी समीक्षा की। साथ ही साथ बैंक कर्मियों के साथ हुई बैठक कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। संदीप पुंडरीक में कहा लक्ष्य के मुताबिक कार्य नहीं हो पाया है जिसके चलते जिलाधिकारी को भी नियमित रूप से इस विषय पर बैठक करना होगा ।
वहीं मुख्यमंत्री उधमी योजना के तहत तीन हजार लोगों को स्वीकृति दी गई। साथ ही प्रधान सचिव ने लोगों से अपने राज्य में ही स्वरोजगार पर ध्यान देकर व्यवसाय करने की बात कही । सरकार भी इस पर कई तरह की योजनाएं बना रही है। जागरूकता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से वेबसाइट पोर्टल की व्यवस्था की गई है। प्रधान सचिव के द्वारा बियाड़ा मे जितने भी उद्योग बंद हैं उस पर भी नकेल
कसने की बात कही गई। उनका कहना हुआ बियादा में जितने भी उद्योग बंद हैं उन्हें 6 महीने का समय दिया गया है अगर वह 6 महीने में अपने उद्योग को फिर से सुचारू रूप से चालू नहीं कर पाते हैं तो उसके रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया जाएगा।