नवगछिया – ढोलबाज़ा ग्राम कचहरी में यूको बैंक आरसेटी नाथनगर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण बकरी पालन प्रशिक्षण में पंचायत के युवा को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जा रहा हैं, जिसमे सफल प्रशिक्षक को आर्थिक मदद देकर युवा उद्यमी बनाया जा सकें. पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार बताते हैं कि हमारा क्षेत्र दियारा क्षेत्र हैं. यहां के युवा मेहनती लगनशील है. इनको स्वरोजगार से जोड़ने हेतू यह कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं जिसका लाभ सभी 35 युवाओं को मिल सके.
यूको आरसेटी के द्वारा बकरी पालन का प्रशिक्षण कराया जा रहा हैं, जिसमे गुरु गौविंद सर , राजीव पांडे सर और मंगलम सर के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा रहा है युवा लाभान्वित भी हो रहे हैं. इस तरह के सफल कार्यक्रम से पंचायत के किसान लाभान्वित होंगे और इस मुहिम को तीव्र गति से चलाकर पंचायत के पशु पालकों को लाभ दिलाया जायेगा जिससे पंचायत में स्वरोजगार मिल सके.
आने वाले समय में अनेक प्रशिक्षण का लाभ दिलवाकर आर्थिक मदद देकर हम अपने पंचायत को स्वरोजगार के क्षेत्र में नंबर वन बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. इसमें सभी युवा उद्यमियों के पूर्ण सहयोग से राज्य का नंबर वन पशु हब बनाने का प्रयास भी कर रहे हैं. हम यूको आरसेटी के आभारी हैं. जिसने इस कार्यक्रम में हमारा पूर्ण सहयोग किया हैं. प्रशिक्षकों को गैर आवासीय प्रशिक्षण के साथ एक समय का भोजन भी दिया जा रहा हैं.