5
(1)

बिहपुर – भारत के तमाम उद्योग ,रेल के साथ किसानों की जमीन भी गिरवी रखना चाहती है भाजपा सरकार भाजपा सरकार जिस काले धन को लाने की बात कर सत्ता में आई आज वह जुमला बन कर रह गया है. उक्त बाते बिहार कांग्रेस कमिटि प्रभारी भक्त चरण दास के द्वारा किसान सत्याग्रह पदयात्रा के समापन में स्वाराज आश्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा. कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार किसानों को छलने का काम कर रही है.

कार्यक्रम के प्रारंभ में गाँधी विचार विभागाध्यक्ष डा विजय कुमार के द्वारा गंगा के साथ संकल्प एवं विलुप्त हो छह अनाज कौनी ,चीना,खेड़्ही , जय , जौ, अलसी को संरक्षण के के संकल्प के साथ प्रारंभ किया गया.

प्रदेश अध्यक्ष मजनमोहन झा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटि के चंदन यादव ,प्रवीण कुशवाहा, गुंजन पटेल, कोको कादरी , परवेज जमाल, कोमल सृष्टि , अनामिका शर्मा, अमृता भूषण, आनंद माधव , प्रो शशि कुमार सिंह असरफ अहमद , अरुण कुमार वर्मा ,संदिप श्रीवास्तव ,विजय सिंह कुमार समेंत कई नेताओं ने सरकार को किसान के मुद्दे पर आड़े हाथ लिया.

किसान बिल के विरोध में बिहार कांग्रेश के द्वारा ट्रेक्टर रैली लत्तीपुर से शुरू किया गया और रैली का समापन दाता मांगन साह के मजार पर किया गया. बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में किसान सत्याग्रह पदयात्रा की शुरुआत दाता मांगन साह के मजार से की गई. हजारों किसान समर्थकों के साथ सर्वप्रथम दाता मांगन साह रहतुल्ला अलैह के मजार पर चादरपोशी की गई.

सोनवर्षा, मिल्की, विक्रामपुर बिहपुर से होते हुए बिहपुर प्रखंड स्थित स्वराज आश्रम में पदयात्रा का समापन किया गया वही बिहपुर प्रखंड के प्रसिद्ध वाम काली मंदिर में तमाम नेताओं के पूजा अर्चना भी की गई. मौके पर रोहित आनंद शुक्ला ,राधाकृष्ण सिंह , गौरव कुमर , इरफान आलम ,कुंदन यादव ,रानीती प्रसाद, सबरार आलम, सोनू ईश्वर ,नवीन शर्मा आदि प्रखंड पदाधिकारियों के द्वारा तमाम अतिथियों का स्वागत किया गया.

नवगछिया – जगह जगह कांग्रेस नेताओं का हुआ स्वागत

नवगछिया – नवगछिया में कांग्रेस नेताओं का जगह जगह स्वागत किया गया है. रंगरा, गोपालपुर, तुलसीपुर जमुनियां, खरीक चौक पर भी कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया गया.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: