भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर,जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उद्योग केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं के वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति,औधोगिक नवप्रवर्तन अंतर्गत वर्तमान में संचालित औद्योगिक गतिविधियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित अत्यंत महत्वपूर्ण योजना यथा:प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध विभिन्न बैंकों यथा:बैंक ऑफ बड़ौदा,बैंक ऑफ इंडिया, IDBI, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको,यूनियन बैंक , पीएनबी, एक्सिस बैंक,बंधन बैंक आदि में वर्णित योजना संबंधित आवेदनों की अद्यतन निष्पादन स्थिति अत्यंत धीमी है,तदनुसार संबंधित बैंको को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदनों के निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया है।
साथ ही महाप्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया गया की उक्त वर्णित योजना संबंधित बैंको को प्रेषित आवेदनों की गहन समीक्षा कर ली जाए एवं बैंको से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित आवेदनों के यथोचित निदान हेतु ठोस प्रयास करे।औधोगिक नवप्रवर्तन अंतर्गत संचालित योजनाओं समीक्षा क्रम में निर्देश दिया गया की बिहपुर एवं जगदीशपुर प्रखंडों में संचालित औद्योगिक गतिविधियों की समीक्षा की जाए एवं उतरोतर प्रगति हेतु ठोस/प्रभावशाली रणनीति बनाई जाए। इसी प्रकार नवप्रवर्तन के तहत वर्तमान में संचालित मधु प्रसंकरण उद्योग के निरंतर प्रगति हेतु भी ठोस रणनीति के क्रियान्वयन पर बल दिया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना से संबंधित आवेदनों के अद्यतन निष्पादन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई,निर्देश दिया गया की योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के सम्योचित निदान की दिशा में ठोस प्रयास किया जाए।बैठक में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में निर्धारित लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि हेतु ठोस कारवाई का निर्देश दिया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,एलडीएम सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।