निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले के औद्योगिक विकास के लिए उद्योग मंत्री बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन रेशम नगर भागलपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा, बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र और कहलगांव विधायक पवन यादव सम्मिलित थे। जैसे ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई वैसे ही बिजली कई मिनटों के लिए गुल हो गई ।तपती गर्मी में लोग परेशान व हलकान दिखे।
बताते चलें कि यह बिजली गुल होने वाली बातें सिर्फ आज की नहीं है । बीते दिनों यानी कल भी उद्योग मंत्री यहीं थे। कल भी कई दफे शहर की बिजली गुल हुई थी और आज भी वही स्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान बिजली कट जाने के कारण मंत्री विधायक परेशान दिखे। कई अधिकारियों को फोन लगाकर बिजली के बारे में शिकायत की गई। वही मंत्री ने कहा कि जब वह सांसद थे तो बिजली कटौती पर उनका पुतला तक दहन किया जाता था। वहीं उन्होंने कहा कि 24 घंटा बिजली आपूर्ति हो इसके लिए वह विभाग के मंत्री से बात करेंगे।