


नवगछिया – नवगछिया पुलिस ने उजानी निवासी वयोवृद्ध मो कलीम हत्याकांड मामले में उजानी गांव से एक आरोपी उजानी निवासी छोटी खातून को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि बालू फेंकने के विवाद में पिछले वर्ष 25 नवंबर को 65 वर्षीय मो कलीम की उसके पड़ोसियों ने पिटाई कर दी थी. पिटाई के क्रम में मो कलीम की मौत हो गयी थी. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
