नवगछिया:- नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी निवासी मोहम्मद अहसान हत्याकांड के शूटर मोहम्मद सोनू आलम को नवगछिया पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है ।बताते चलें कि पिछले वर्ष 17 दिसंबर को उजानी निवासी मोहम्मद अहसान को मनीया मोड़ के समीप अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी ।इस मामले में पुलिस ने 4 प्राथमिक अभियुक्त को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया है ।
जबकि अनुसंधान के क्रम में हत्याकांड में गांव के ही सोनू आलम की संलिप्ता पाई गई। इसके बाद पुलिस ने उसे अप्राथमिक अभियुक्त बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार सोनू ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि गांव के ही मोहम्मद जुबेर के कहने पर उन्होंने मोहम्मद अहसान की गोली मारकर हत्या की थी। इसके बदले मोहम्मद जुबेर ने काम हो जाने पर ₹30000 देने का वादा किया था ।मगर मोहम्मद जुबेर ने उन्हें रुपया नहीं दिया ।सोनू से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में समर्पित किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया
फरार वारंटी को परबत्ता पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार
नवगछिया:- परबत्ता थाने में दर्ज 720 / 379 के एक मामले में झारखंड स्थित कोडरमा जिला अंतर्गत वीर जामुन गांव निवासी सरजू राणा को गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया
कोसी नदी में डूबने से 24 वर्षीय दिव्यांग युवक की मौत
नवगछीया:-नवगछिया पुलिस जिले के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकमानपुर निवासी वीरेंद्र मंडल के 24 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई ।मिली जानकारी अनुसार मृतक दिव्यांग था जो सुबह में कोशी नदी के किनारे घूमने गया था। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों द्वारा कोसी नदी में खोजबीन की गई ।घाट से लगभग आधे किलोमीटर की दूरी पर मृतक का शव बरामद किया गया। घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था ।पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया । पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।