नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के उजानी स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो० अंसार के नेतृत्व में प्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गोपालपुर विधानसभा के विधायक सह सतारूढ़ दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एवं जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती को उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित बुद्धिजीवियों द्वारा अंगवस्त्रम, पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण करते.
हुए दोनों जनों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में सभा को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि उजड़े बिहार को नीतीश कुमार ने अपने हाथों से सजाया है। हम सबों को बिहार रूपी धरोहर को संचित कर आत्म संबल बनाना है। वहाँ के नागरिकों की मांग को सुनते हुए उन्होंने ईदगाह के घेराबंदी, कब्रिस्तान घेराबंदी तथा उजानी से सिमड़ा तक सड़क चौड़ीकरण एवं ऊर्दू प्राथमिक विद्यालय को भी परिणत कर उत्क्रमित विद्यालय बनाने का आश्वासन दिया।
वहीं जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक ने गोपालपुर विधानसभा में विकास की गंगा बहाई है। गरीबों के हक और हकूक की लड़ाई में ये हमेशा सर्वोपरि रहे हैं।कार्यक्रम का संचालन मो० मोहिद्दीन ने किया। मौके पर वार्ड प्रतिनिधि मो० शाहजहां, मो० ईश्तखार आलम, वार्ड पाषद सितारा खातून, मो० मोजिद, मो० अंसार, विधायक वैयक्तिक सहायक मुन्ना जायसवाल, मो० आजाद, अभिषेक, मो० काफिल, दिलीप मंडल सहित अन्य मौजूद हुए।