


नवगछिया : उजानी में मुहर्रम में हंगामा करने के विवाद को लेकर प्रथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज की गई है. जिसमें पांच को नामजद 150 को आरोपित बनाया गया है. ज्ञातव्य हो कि पुनामा प्रताप नगर हाईस्कूल में सीट पर छात्रों के बैठने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें मारपीट करने के आरोप में उजानी से तीन आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इसी को लेकर उजानी में मुर्हरम के मौके पर सड़क पर ताजिया रखकर पहलाम करने से ग्रामीणों ने इंकार कर दिया था. पुलिस प्रशासन के द्वारा समझा बुझाकर पहलाम करवाया गया था.
