उज्जवला योजना में महिला से ठगी करने मामला सामने आया हैं। इस संबंध में नवगछिया थाना के तेतरी निवासी कैलाश मंडल की पत्नी ललिता देवी ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं। जिसमें गांव के ही ओरामा कंप्युटर संचालक सौरभ कुमार को आरोपित बनाया हैं। बताया गया कि सौरभ कुमार ने उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर दिलाने की बात कहकर 1500 रूपये ले लिया हैं।
गैस कार्ड अभी तक नहीं दिया हैं। गैस कार्ड मांगने पर चार हजार रूपये की मांग करता हैं।रूपये पर बार बार फोन भी करता हैं। कार्ड मांगने उसके पास जाती हूं तो वह मेरे साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने पर उतारू हो जाता हैं। वह कहता हैं चार हजार रूपये देने के बाद ही गैस कार्ड मिलेगा। वही मामले को लेकर नवगछिया पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।