


गोपालपुर – उल्लास व आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार को प्रातःकालीन अर्ध्य के साथ स्पन्न हुआ.प्रखंड के चिन्हित सत्ताईस घाटों के अलावे बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने -अपने दरवाजे पर छठ घाटों का निर्माण कर महापर्व के मौके पर अर्ध्य दान किया.सुकटिया बाजार स्थित घाट पर सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित कर भव्य मेले का आयोजन किया गया.गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा विधि व्यवस्था विधि व्यवस्था बनाते दिखे .
