बिहपुर के ऐतिहासिक स्वराज आश्रम में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष इरफान आलम द्वारा उलटा झंडा फहराने के मामले को लेकर सोनवर्षा कन्या उच्च विद्यालय के मैदान पर रुद्र सेना ने तिरंगे का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान के तहत बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार एवं संचालन जिला सचिव चंद्रकांत चौधरी ने किया. बैठक में बताया गया कि यह देश के अपमान का मामला है, लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा चार दिन बीत जाने के बाद भी प्रखंड अध्यक्ष इरफान आलम पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई और ना ही सार्वजनिक रूप से प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा माफी मांगी गई. रुद्र सेना न्यायालय में केस दर्ज कराएगी. हालांकि, 15 अगस्त को ही इरफान आलम ने मीडिया से कहा था कि भूलवश ऐसा हो गया था. बैठक में प्रो.गौतम, विभूति चौधरी, शुभम मिश्रा, पल्लव कुमार, शुभम गुप्ता, राजेश कुमार, छोटू कुमार, आयुष कुमार, विक्की मिश्रा, बिट्टू कुमार, अंकित कुमार, डिंपल कुमार, सत्यम डॉन आदि मौजूद थे.
उलटा झंडा फहराने के मामले में केस दर्ज कराएगी रुद्र सेना ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर August 20, 2023Tags: ulta Jhanda fahrane ke