


गोपालपुर – नव वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रखंड के सुकटिया बाजार में खरीददारों की भीड उमड पडी. भीड के कारण जाम हो गया. जिससे वाहनों को आने -जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पडा. बताते चलें सुकटिया बाजार की मुख्य सडक पर ही दूकान लगाये जाने के कारण जाम की स्थिति बराबर उत्पन्न हो जाती है. अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने बताया कि जल्द ही सडक की मापी करवा कर अतिक्रमण मुक्त करवाया जायेगा.
