भागलपुर से 12 सितंबर से दिल्ली के बीच चलने वाली कोविड स्पेशल में टिकटों की बुकिंग गुरुवार की सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। यात्री भागलपुर, सुल्तानगंज, बांका, बरियापुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा स्टेशनों के आरक्षण काउंटर के अलावा आइआरसीटीसी से भी आरक्षण करा सकते हैं। रेलवे की ओर से बुधवार की रात नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। मालदा मंडल के वरीय वाणिज्य पदाधिकारी पवन कुमार वर्मा ने बताया कि आरक्षण को लेकर सभी दिशा-निर्देश स्टेशनों को दिया गया है। दिल्ली कोविड स्पेशल बड़हिया, हाथीदह और खुसरुपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
15 को भागलपुर पहुंचेगी अगरतल्ला एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 05626/25 अगरतल्ला-देवघर कोविड स्पेशल 12 तारीख को अगरतल्ला से चलेगी और 15 की सुबह भागलपुर पहुंचेगी। इसमें भी आरक्षण गुरुवार से शुरू होगा। दोनों ट्रेनों के चलने से भागलपुर के अलावा बांका, मुंगेर और लखीसराय जिले के यात्रियों को सहूलियत होगी। वहीं, दिल्ली-भागलपुर स्पेशल दिल्ली से 13 तारीख से चलेगी।