नारायणपुर के नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार ने बुधवार को पंचायत उपचुनाव को लेकर जायजा लेते हुए बीडीओ खुशबू कुमारी को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मालूम हो की जयपुर चुहर पुरब पंचायत के वार्ड नंबर चार में हो रहे पंचायत उपचुनाव में पंच पद के लिए तीन प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है।निर्वाचन पदाधिकारी सह नारायणपुर बीडीओ खुशबू कुमारी ने बताई कि मतदान को लेकर आदर्श कुशवाहा पुस्तकालय में मतदान केंद्र बनाया गया है।जहॉ सुबह सात बजे से सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू होगा।जिसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गयी है। देर शाम पीठासीन पदाधिकारी,पुलिस बल के साथ बूथ तक पहुंच गए है। इधर प्रखंड परिसर में अत्र तत्र गंदगी देखकर एसडीओ ने फटकार लगाया साथ ही आरटीपीएस कमरे में चल रहे रंग रोगन कार्य का जायजा लिया।और पुराने अभिलेख को सही से रखरखाव नहीं होने पर अंचल सहायक व नाजिर को फटकार लगाते हुए आवशयक दिशा-निर्देश दिए।
उपचुनाव को लेकर एसडीएम ने लिया जायजा ||GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहार भागलपुर December 28, 2023Tags: Up chunav ko