भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में उप प्रमुख मोतीलाल रजक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में कुल 18 सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें उप प्रमुख भी शामिल रहे।
बैठक में सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए और मतदान की प्रक्रिया के तहत सभी को हस्ताक्षरित मतपत्र प्रदान किए गए। मतदान के परिणामस्वरूप, उप प्रमुख के विरोध में 9 मत और समर्थन में 9 मत पड़े, जिससे मोतीलाल रजक ने बराबरी का बहुमत हासिल कर अपनी कुर्सी बचा ली।
इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। 13 पंचायत समिति सदस्यों ने उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दायर किया था, जिसमें उनके कार्यकाल के दौरान विधि विरुद्ध कार्य और दायित्वों के न निभाने के आरोप लगाए गए थे।
बैठक में प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी और थानाध्यक्ष गणेश कुमार भी उपस्थित थे।