


बिहपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनाराणयण पंडित को प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख इनामुल के खिलाफ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए सात पंससों/पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षयुक्त आवेदन दिया है।बीडीओ श्री पंडित ने बुधवार को बताया कि इस प्रस्ताव को लेकर प्रमुख रीमा देवी ने 31 जनवरी को प्रखंड के सभी पंससों की विशेष बैठक बुलाई है।

