


नवगछिया – नवगछिया प्रखंड उपप्रमुख गौतम कुमार ने भागलपुर जिला अधिकारी को आवेदन देकर प्रखंड प्रमुख पुत्र सह पूर्व प्रमुख मानिकेश्वर सिंह पर पंचायत समिति की बैठक में मनमाने तरीके से बैठक में घुसने, पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप करने साथ ही कई योजनाओं में मनमाना तरीके से कार्य करने की शिकायत की है. अपने आवेदन में गौतम कुमार ने कहा है कि बैठक के दौरान प्रमुख पुत्र हथियार के साथ बैठक कक्ष में घुस जाते हैं और कार्यपालक पदाधिकारी से मनमाने तरीके से कार्य करवाते हैं. इन सभी मामलों को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही साथ आयुक्त और पंचायती राज पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया है.
