


नवगछिया नगर परिषद के उपसभापति रश्मि रथि देवी ने किस मद से कितना राशि खर्च हुआ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन से पूर्ण विवरण की मांग की है. रश्मि रथि देवी ने बताया कि नगर परिषद में सफाई पर प्रत्येक महिना एक मोटी राशि का खर्च किया जा रहा है. इस संबंध में मैने मौखिक व लिखित जानकारी मांगी. किंतु उपलब्ध नहीं करवाया गया. मुझे एक सप्ताह के अन्दर विकास के कार्यों में किन किन मद में कितना खर्च हुआ है उनकी प्रमाणित जानकारी के साथ छाया प्रति उपलब्ध कराने की कृपा की जाय. अन्यथा मुझे बाध्य होकर मैं जिलाधिकारी के समक्ष भूख हड़ताल कर मैं नगर परिषद नवगछिया का विरोध करने पर बाध्य हो जाऊगी. आवेदन की प्रतिलिपित अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, नगर विकास मंत्री, प्रमंडलीय आयुक्त को दिया गया है.

