

नवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022 जारी है आगामी 10 अक्टूबर को नगर परिषद नवगछिया का चुनाव होना है । वही नामांकन के बाद,समीक्षा के बाद , प्रत्याशी ने घर घर जाकर चुनाव जनसम्पर्क प्रारंभ कर दिया है ।

वही इस बाबत नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के उपसभापति पद के प्रत्याशी रश्मि रथी के पति अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव ने अपना जनसंपर्क प्रारंभ किया । उन्होंने अपना जनसंपर्क नवगछिया के मखातकिया एवं मुमताज मोहल्ला में किया। मोहल्ले वासियों के साथ बैठकर उन्होंने कई मुद्दे पर बातचीत भी की जिनमें सड़क, नाला,सफ़ाई सहित कई अन्य मुद्दा भी था ।

वहीं मौके पर अजय प्रमोद यादव ने कहा कि जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है सभी रश्मि रथी को उपसभापति पद पर बिठाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं और उनका भी जनसंपर्क लगातार जारी रहेगा । मौके पर अजय कुमार प्रमोद यादव के साथ उनके कई समर्थक भी उपस्थित थे ।

