


नवगछिया : भागलपुर डीएम के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता कृष्ण मुरारी ने नवगछिया प्रखंड कार्यालय की जांच की. उन्होंने प्रखंड परिसर की साफ-सफाई पर नाराजगी जतायी. आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था और कृषि इनपुट वितरण व्यवस्था की भौतिक जांच की. उन्होंने बारी-बारी से प्रखंड व अंचलकर्मी, विकास मित्र, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों को समय पर कार्यालय आने और समय पर ही कार्यालय छोड़ने का निर्देश दिया. जन शिकायत, जन समस्या का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. पंजी का संधारण ठीक से करने का निर्देश दिया. मौके पर नवगछिया बीडीओ, सीओ प्रखंड व अंचल के कर्मी मौजूद थे.

