



नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के उपस्वास्थ केंद्र पर शुक्रवार को विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया गया. पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर, भवानीपुर, भ्रमरपुर , चकरामी , रायपुर और अमरी विशनपुर उपस्वास्थ केंद्र में विश्व यक्ष्मा दिवस का आयोजन किया गया. भवानीपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी मनोहर भाटी ने की.गांव के लोगो को टी. बी. बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही टी. बी. बीमारी के.

लक्षण जैसे लंबे समय से बुखार हो, दो सप्ताह से ज्यादा खांसी हो, वजन कम हो रहा है, रात में पसीना आता हो के बारे जानकारी दी तथा लक्षण वाले लोगों को बलगम जांच के लिया डिब्बा भी वितरण किया गया. इस दौरान लोगों को टीबी हारेगा देश जीतेगा तथा हां हम टीबी को हराएंगे जैसी शपथ दिलवाई गयी.वहीं शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा जहाजघाट मधुरापुर में टी.बी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर डा. सुभाष कुमार विद्यार्थी, सुधांशु कुमार , रणजीत मंडल , गोपाल भारती व अन्य उपस्थित रहें.
