गोपालपुर – उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने सोमवार की दोपहर को करोडों रुपये की लागत से बने आईटी भवन का निरीक्षण अधिकारियों संग किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान आईटी भवन के बंद पडे लिफ्ट के बारे में बीडीओ प्रियंका से जानकारी ली. डीडीसी सुनील कुमार प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि पीएम आवास योजना, सात निश्चय योजना व मनरेगा
में बडे पैमाने पर ग्रामीणों से मिली शिकायत के आलोक में जाँच करवाया जा रहा है. जाँच में गडबडी पाये जाने पर संबंधित कर्मियों पर कडी विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नवगछिया एसपी सुशान्त कुमार सरोज, वरीय उप समाहर्ता सह गोपालपुर के प्रभारी पदाधिकारी मो मोईज जिया,
सीओ मो फिरोज इकबाल, थानाध्यक्ष भारत भूषण वगैरह की मौजूदगी देखी गई. हालाँकि डीडीसी के अचानक गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में आने की सूचना से कर्मियों में हडकंप मच गया. कई विभागों के कर्मी डीडीसी के पहुँचने के बाद पहुँचे.