


जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव भागलपुर पहुँचे छात्र कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने शिक्षा क्रांति और कर्तव्य को लेकर संवाद किया। इस दौरान वो भाजपा व उपेन्द्र कुशवाहा पर जमकर बरसे। कुशवाहा की विरासत बचाओ नमन यात्रा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुशवाहा किस तरह की विरासत बचा लेंगे जो पेंडुलम की तरह इधर उधर होते हैं उनसे क्या उम्मीद करते हैं।

नीतीश जी ने उन्हें बुलाया भाजपा को वो गाली देते रहे फिर बेटा क्रिया खाने लगे अब केंद्र से सुरक्षा मिल गया उनकी यही विरासत थी कि केंद्र से सुरक्षा मिल जाये। भाजपा थूक चाटते रहती है। चिराग पासवान के पिता की मूर्ति तोड़ दी और अब बेटे को सुरक्षा मिल गयी। आपको बता दें कि आज उपेन्द्र कुशवाहा भागलपुर में आज यात्रा के तहत पहुंचे थे इसको लेकर पप्पू यादव ने कुशवाहा को जमकर खड़ी खोटी सुनाई
