


जीएस न्यूज़ अखबार के दूसरे वर्षगांठ पर आयोजित प्रतियोगिता के चयनित पाठकों को मिला उपहार
नवगछिया। जीएस न्यूज़ अखबार ने अपने दूसरे वर्षगांठ के अवसर पर विशेष प्रतियोगिता का आयोजन कर पाठकों को एक यादगार अनुभव दिया। प्रतियोगिता 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चली थी , जिसमें पाठकों को प्रतिदिन अखबार का स्क्रीनशॉट भेजकर भाग लेना था। प्रतियोगिता के बाद अलग-अलग सूची जारी की गई, जिनमें चयनित प्रतिभागियों के नाम शामिल थे। इसके उपरांत 23 मार्च, रविवार को नवगछिया स्थित जीएस न्यूज़ ब्रांच ऑफिस नवगछिया में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
प्रतिभागियों को मिला उपहार, चेहरे खिले
सम्मान समारोह में चयनित पाठकों को जीएस न्यूज़ अखबार द्वारा आकर्षक उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में लगभग 50 से अधिक पाठकों ने भाग लिया और अपना पुरस्कार प्राप्त किया। उपहार पाकर पाठकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जीएस न्यूज़ अखबार द्वारा इस आयोजन में पाठकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया गया, जिससे पाठकों में भी खास उत्साह देखने को मिला।

संपादक ने की घोषणा – आगे भी होंगे ऐसे आयोजन
कार्यक्रम के दौरान जीएस न्यूज़ के संपादक बरुण बाबुल ने कहा कि पाठकों का जो स्नेह और सहयोग जीएस न्यूज़ को मिला है, वह प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा, “इस तरह का आयोजन आगे भी किया जाएगा, जिसमें और अधिक पाठकों को जोड़कर उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। पाठकों की भागीदारी ही जीएस न्यूज़ की ताकत है।”
पाठकों की प्रतिक्रियाएं:
- कंचन सिंह (भागलपुर ) ने कहा, “जीएस न्यूज़ का यह प्रयास वाकई सराहनीय है। पाठकों को उपहार देकर सम्मानित करने से यह महसूस हुआ कि हमारी भागीदारी भी मायने रखती है। यह अनुभव अविस्मरणीय रहेगा।”
- सरिता कुमारी (कदवा ) ने कहा, “पहली बार किसी न्यूज़ चैनल ने पाठकों को इस तरह सम्मानित किया है। हमें यह देख कर बहुत अच्छा लगा कि हमारे योगदान को पहचाना गया।”
- शुभम यादव (रंगरा ) ने कहा, “प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत रोचक अनुभव रहा। रोज़ अखबार का स्क्रीनशॉट भेजने में जो आनंद था, वह उपहार पाकर दोगुना हो गया।”
- मो शहाबुद्दीन (रंगरा) ने कहा, “जीएस न्यूज़ ने पाठकों के लिए एक अनोखी पहल की है। हमें आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं का इंतजार रहेगा। यह आयोजन हमारी यादों में हमेशा रहेगा।”
- काली चरण मिश्रा (गोसाईं गाँव ) ने कहा, “सम्मान समारोह में शामिल होकर पुरस्कार प्राप्त करना गर्व का क्षण था। जीएस न्यूज़ का धन्यवाद, जो पाठकों को इतना सम्मान दे रहा है।”
कार्यक्रम में रही जबरदस्त उत्साह और उमंग
पुरस्कार वितरण समारोह में पाठकों के साथ-साथ जीएस न्यूज़ के कर्मचारी भी उत्साह के साथ शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल में उल्लास और उमंग बनी रही। पाठकों ने जीएस न्यूज़ के प्रति अपना आभार जताया और भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की इच्छा जाहिर की।

जीएस न्यूज़ की पाठकों को विशेष सौगात
जीएस न्यूज़ द्वारा पाठकों को उपहार देकर सम्मानित करने का यह प्रयास अन्य मीडिया संस्थानों के लिए भी प्रेरणादायक है। यह आयोजन न केवल पाठकों के लिए खास था, बल्कि इससे जीएस न्यूज़ और पाठकों के बीच विश्वास का एक मजबूत रिश्ता भी कायम हुआ। संपादक बरुण बाबुल की घोषणा ने पाठकों में आगे भी जुड़ाव बनाए रखने का उत्साह भर दिया।
इस आयोजन ने साबित कर दिया कि जीएस न्यूज़ सिर्फ खबरें ही नहीं, बल्कि पाठकों के साथ भावनात्मक रूप से भी जुड़ा हुआ है।