

नवगछिया । अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) बिहार पटना के निर्देशानुसार शनिवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के तहत न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की वारंट के आलोक में नवगछिया थाना कांड संख्या 303/21, धारा-30 (ए)/32 (2) के प्राथमिकी अभियुक्त झाड़खंड के बोकारो दुग्धा थाना क्षेत्र के नालापट्टी बूढ़ीडीह निवासी सूरज कुमार उर्फ सूरज यादव पिता साधु यादव उर्फ मुकुंद यादव के घर कुर्की की कार्रवाई की गई।