


बिहपुर – बिहपुर प्रखंड के उपप्रमुख एनामुल ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को मांग पत्र सौंप कर मोहम्मद मुश्ताक एजेंसी के घर से मोहिद के घर तक कवर बाला बिजली तार लगाने का मांग किया है.मांग पत्र में बताया की बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में मोहम्मद मुश्ताक घर से मोहम्मद मोहिद के घर तक तक बिजली का खंभा लगा हुआ है.बिजली के खंभा में नंगा व सिंगल वायर लगा हुआ है। जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकता है.
