

नवगछिया नगर परिषद के उपसभापति रश्मि रथी देवी के पुत्र श्रीयांस का चयन पिस्टल शुटिंग के लिए नेशनल के लिए हुआ है. श्रीयांस ने इंडियन ओपन कंप्टीशन भोपाल एमपी में पिस्टल शुटिंग में भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में लागभग चार हजार छात्रों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता भोपाल में 10 अगस्त से आरंभ हुआ था. 16 अगस्त तक चलेगा. श्रीयांस उत्तर प्रदेश प्रयागराज शुटिंग एकेडमी में रहकर आगे की तैयारी करेंगे. श्रीयांस के पिता नवगछिया नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद अजय प्रमोद यादव है. पुत्र की सफलता में मां रश्मी रथी देवी काफी खुश है.