पटना एयरपोर्ट से अगले सप्ताह से उड़ानों की संख्या में और अधिक इजाफा होगा। अलग-अलग शहरों के लिए और अधिक यात्री विमान उड़ान भरेंगे। नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने पटना एयरपोर्ट पर शनिवार की शाम मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। वे दरभंगा एयरपोर्ट का जायजा लेने के बाद पटना आए थे।
श्री पुरी ने यह भी कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री विमान सेवा नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर बन रहे टर्मिनल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट परिसर में नई जगह स्थापित जयप्रकाश नारायण की मूर्ति का लोकार्पण भी किया। मालूम हो कि पटना एयरपोर्ट से लॉकडाउन के पहले की अपेक्षा अभी करीब 60 प्रतिशत विमान उड़ान भर रहे हैं।