ग्रामीण व बच्चों का आरोप पढन पाढन एंव सरकारी लाभ नहीं मिलने पर पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर विघालय किया गया तालाबंदी
भागलपुर के शाहकुण्ड प्रखण्ड के वासुदेवपुर पंचायत के उर्दू प्राथमिक विद्यालय गौरा में प्रधानाध्यापक अफताब आलम द्वारा विघालय में पढन पाढन एंव सरकारी लाभ बच्चों को नहीं देने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुये विघालय किया तालाबंदी| वही ग्रामीणों ने बताया कि तीस साल से उर्दू प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर आफताब आलम स्थापित है| बच्चों को सही से पढन पाढन एंव सरकारी लाभ बच्चों को नहीं दे रहे हैं| इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों लिखित आवेदन देने पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर विघालय में तालाबंदी किया गया है|
जब तक प्रधानाध्यापक अफताब आलम का बदलीं नहीं होगा तब तक विघालय में तालाबंदी रहेगा का नारा लगाया गया है| वही स्कूल के बच्चे ने भी दो बातें बताई हैं कि एक तरफ स्कूल में अच्छी पढाई हो रही हैं| वही दुसरी तरफ बच्चों ने भी पढन पाढन एंव सरकारी लाभ नहीं देने के बात कही जा रही हैं|स्कूल के प्रधानाध्यापक अफताब आलम ने बताया कि ऐसा कोई बात नहीं है |गाँव के कुछ ग्रामीण अपनी दबंगई दिखा कर स्कूल में बाईजबरन तालाबंदी कर दिया गया है|