नवगछिया: बिहपुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 8 मिल्की निवासी मोहम्मद अजमत अली का 98 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। मरहूम मोहम्मद अजमत अली दाता हजरत मंगनशाह रहमतुल्ला अलेह मिल्की के मजार शरीफ उर्स इंतजामिया कमेटी बिहपुर के सदर थे।
अजमत अली अपने पीछे 7 पुत्र और 6 पुत्रियों को छोड़ गए हैं। उनके पुत्र मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद तबरेज, मोहम्मद मिराज, सिराज, हसमत रजा, हसरत, और शादाब ने बताया कि उनके वालिद का लंबे समय से इलाज चल रहा था। अजमत अली पिछले 10 साल से उर्स इंतजामिया कमेटी के सदर थे।
उनकी नमाज ए जनाजा में हजारों लोगों ने शिरकत की। जिला परिषद सदस्य मोईन राईन, बिहपुर पूरब मुखिया मोहम्मद सलाउद्दीन, उर्स इंतजामिया कमेटी के सचिव अबुल हसन, बिहपुर पूरब पैक्स अध्यक्ष रबुल हसन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इरफान आलम, संयुक्त सचिव अरशद राही, सदस्य जैनुल अंसारी, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद सोहराब, मोहम्मद बिलाल, जलाल, फैयाज, मौसम, और पंसस प्रतिनिधि गुफरान रजा सहित बड़ी संख्या में उनके चाहने वालों ने जनाजा में हिस्सा लिया।
मरहूम अजमत अली को मिल्की रजा जामा मस्जिद के समीप कब्रिस्तान में दफन किया गया। मुखिया सलाउद्दीन ने बताया कि मरहूम अजमत अली एक सच्चे समाजसेवी और नेक इंसान थे। उर्स इंतजामिया कमेटी सहित पूरा मिल्की गांव उनके निधन से मातम में डूबा है।