


बिहपुर – प्रखंड के मिल्की गांव निवासी उर्स इंतेजामिया कमिटी के सचिव मोहम्मद कासिम का निधन शनिवार को सुबह के अपने पैतृक निवास पर हो गया वो कई बीमारी से ग्रसित थे. उनके निधन पर उर्स इंतेजामिया कमिटी के सदर जनाब अजमत अली साहब, नायब सदर मोहम्मद इरफान आलम, संयुक्त सचिव असद राही, कोषाध्यक्ष शाह वकील एवं ग्यास खलीफा आदि ने शोक व्यक्त किया. इरफान आलम ने कहा की वो मृदुभाषी थे. सबकी सलाह से काम करते थे. कमिटी को उनकी कमी खलेगी. शाम मे उनको सुपुर्द ए खाक कर दिया गया.
