5
(1)

बिहपुर:शनिवार की रात बिहपुर प्रखंड के मिलकी गांव स्थित दातानगर खानका-ए-गौसूल आलम में धूमधाम से 27वें उर्स सरकार-ए-कलां आयोजित हुआ है।उर्स के मौके पर शानदार जलसा भी आयोजित हुआ।जिसकी सदारत पीर-ए-तरीकत खानका के गद्​दीनशीं हजरत इनामुल हक अशरफी व संचालन दिलशेख मुजफ्फरपुरी ने किया।जलसे के अपने तकरीर के दौरान गद्​दीनशीं ने सरकार-ए-कलां के संपूर्ण जीवन को मानवता के समर्पित बताते हुए लोगों को उनके बताए सत्य व नेकी के मार्गों पर चलने को कहा।साथ कहा कि इंसान छह बातों को अगर अपने जीवन में उतार ले तो अल्लाह ताला जन्नत अता कर देते हैं।वह छह बाते हैं किसी के अमानत में खयानत न करना,झूठ न बोला आदि शामिल है।जलसे में मौलाना सिराजुल हक अशरफी,पटना-ए-शरिया के हाफीज व कारी मेराज अहमद व खगड़िया के हाफीज जिसाउद्​दीन अयारफी आदि ने तकरीर किया।वहीं शायर-ए-इस्लाम फारूख सासारामी,कटिहार के मु.सद्​दाम अशरफी,शाहजहां उर्फ अलाउल हक,गुलजार अशरफी,अहमद अशरफी व फरहाद ने नामशरीफ से लोगों को झुमाया।इस दौरान कहा गया कि दुनिया की किताबों में कुरान चमकता है,कुरान के पारों में ईमान चमकता है।इस उर्स के सुचारू संचालन में मु.अब्बास अशरफी,अब्दुल रहमान अशरफी,उमर अशरफी,अजीजुल्लाह अशरफी आदि की सक्रिय भागीदारी रही।वहीं देररात उर्स के दौरान मुखिया सलाहुद्​दीन व सरपंच रियाज अंसारी सेमत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व इलाके से पहुंचे मुरीदीन व अकीदतमंद उपस्थित थे।इस उर्स का समापन रविवार की सुबह में हुआ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: