5
(2)

बिहपुर: प्रखंड के मिलकी दाता मंगन शाह रहमतुल्ला अलैय के शुरू होने वाले सात दिवसीय उर्स को लेकर शनिवार को दाता के मजार परिसर स्थित सामुदायिक भवन बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता कमेटी के नायब सदर मु.ईरफान आलम व संचालन पैक्स अध्यक्ष रबुल हसन ने किया।बैठक में एसडीओ उत्तम कुमार,एसडीपीओ ओमप्रकाश समेत बीडीओ सत्यनाराण पंडित,सीओ लवकुश कुमार,इंसपेक्टर आलोक कुमार,थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर,आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश मीणा,रेल थानाध्यक्ष सुदामा साह समेत कमेटी, जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व दोनों संप्रदाय के लोग शामिल हुए।

एसडीओ उत्तम कुमार ने कहा की विद्यालय खुले रहेंगे और शिक्षा पूर्ववत जारी रहेगा ।यह उर्स 27 फरवरी से चार मार्च तक चलेगा। बैठक में अधिकारियाें ने कहा कि उर्स के शांतिपूर्ण संचालन में प्रशासन का सहयोग बीते वर्षों की तरह इसबार भी यथावत रहेगा।बताया गया कि उर्स के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 23 स्थानों पर पुलिस के साथ दंडाधिकारी रहेगें।वहीं महिला व पुरूष पुलिस बलों के साथ साथ कमेटी द्वारा अधिकृत किए गए स्वयंसेवक भी परिचय पत्र लगाकर रहेगें।बताया गया कि भीड़ में शरारती तत्वाें की निगरानी के लिए जगह जगह सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं।इस बैठक में बाहर से आने वाले जायरीनों के लिए.

पेयजल,शौचालय,रोशनी,चिकित्सा,यात्रीशेड,ट्रैफिक कंट्रोल,साफ-सफाई,एंबुलेंस,फायर ब्रिगेड समेत अन्य जरूरी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिप मोईन राईन,पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी,उपप्रखंड ऐनामुल,अलखनिरंजन पासवान,गौरव कुंवर,कमेटी के सचिव मु.अबुल हसन,संयुक्त सचिव अशद राही,कोषाध्यक्ष जैनूल अंसारी के अलावा मुखिया सलाहउद्दीन,मनोज लाल,प्रवीण उर्फ फोर्ड,सरपंच असुद्दीन,अशोक गोस्वामी,जीवलन चौधरी व विद्युत,सीएचसी व पीएचईडी के पदाधिकारी आदि समेत अन्य शामिल थे।बैठक के बाद अधिकारियों ने मेलाक्षेत्र में जायरीनों की सुविधा के लिए किए जा रहे कुछ तैयारियों का निरीक्षण भी किया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: