


नवगछिया: अनुमंडल के सबसे बड़े मंच पर गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के दौरान उत्कृष्ट उद्घोषणा के लिए नवगछिया एसडीएम आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह ने शिक्षक सह उद्घोषक बरुण बाबुल को ट्रॉफी एवं अनुमंडल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। यह सम्मान एसडीओ कार्यालय कक्ष में प्रदान किया गया। मौके पर एसडीएम ने बरुण बाबुल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।

बरुण बाबुल पिछले 9 वर्षों से नवगछिया अनुमंडल मंच पर उद्घोषणा कर रहे हैं और यह उनका 12वां गणतंत्र दिवस समारोह था, जिसमें उन्होंने संचालन किया। हर वर्ष गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनकी उद्घोषणा मंच की खास पहचान बन चुकी है। उद्घोषक बरुण बाबुल का घर गोसाईंगांव में है। सम्मान प्राप्त करने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल रहा। बेली झा, मिलन झा, ममता झा, बिंदु सेन भद्र ठाकुर, प्रिया झा, मंजूषा मिश्रा, मधुमती ठाकुर, राजेश रमण झा, राकेश रमण झा, विभूति भूषण झा, आलोक झा, सेन भद्र ठाकुर, तरुण कुमार, ऐंजल शिपु, रौनक रिपु, श्रद्धा भारद्वाज, विवान झा, वर्तिका टुकटुक सहित परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

एसडीओ ने की सराहना
सम्मान देने के बाद नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने बरुण बाबुल की सराहना करते हुए कहा,
“आपकी आवाज़ शानदार है और आपका संचालन बहुत प्रभावशाली है। आपने परेड और झांकी का शानदार संचालन किया। आपकी क्रिकेट कमेंट्री भी बेहतरीन थी। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि आप सदैव आगे बढ़ते रहें।”
बरुण बाबुल की उद्घोषणा शैली ने नवगछिया अनुमंडल मंच पर उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है, जिसे हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सराहा जाता है।

