भागलपुर के उत्पाद पुलिस ड्रोन कैमरे से लैस हो गई है, मुख्यालय से शुक्रवार को ड्रोन कैमरा और उसे चलाने का एक्सपर्ट भागलपुर पहुंच चुका है, उत्पाद पुलिस ने पहले दिन सबौर प्रखंड के राजन्दीपुर दियारा मे ड्रोन उड़ाकर कोसों फैले रेतीले मैदान और गंगा के कछार में शराब की भट्टियों की तलाशी को लेकर कार्य प्रारंभ कर दिए हैं, ये इलाके इतने दुर्गम है यहां पहुंच पाना आसान नहीं है लेकिन ड्रोन के जरिए इन इलाकों की आसानी से निगरानी हो सकेगी।
ड्रोन कैमरे से दियारा में शराब की भठ्ठी की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई जा सकती है।
बता दें कि ड्रोन की मदद से अब लाइव टेलीकास्ट की भी व्यवस्था जल्द ही की जाएगी साथ ही साथ 120 मीटर की ऊंचाई तक 3 किलोमीटर का इलाका यह ड्रोन कैमरा कवर कर सकेगा।