


नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना अंतर्गत विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर शनिवार दोपहर बाद अचानक बांका के उत्पाद विभाग के वाहन नें साहू पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक में धक्का मार दिया। जिससे वहां पर अफरातफरी मच गया। हालांकि इस घटना से किसी को कोई हताहत नहीं हुआ। कोई घायल नहीं हुआ। घटना की सूचना पर इस्माइलपुर एवं टीओपी पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच किया जिसमें उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा किसी भी तरह का मामला दर्ज कराने की बात से इन्कार करते हुए वाहन को लेकर चला गया। इस्माईलपुर थाना अध्यक्ष एजाज रिजवी ने बताया कि किसी भी तरह की घटना में कोई घायल या कोई नुकसान नहीं हुआ था। उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा वाहन को अपना लेकर के चला गया। जिस गाड़ी को क्षति हुआ था।

