नवगछिया के बाल भारती व बाल भारती विद्यालय में आयोजित हुआ जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट
नवगछिया : नवगछिया के बाल भारती एवं बाल भारती विद्यालय में जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट का लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया । यह लिखित परीक्षा 50 मिनट के लिए थी जिसके लिए 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे । परीक्षा का आयोजन बाल भारती एवं बाल भारती विद्यालय दोनों स्थान पर की गई । वहीं मौके पर बाल भारती विद्यालय के कोऑर्डिनेटर निखिल चिरानिया ने बताया कि बाल भारती विद्यालय में 235 बच्चों ने लिखित परीक्षा दी ।
सभी बच्चों ने ओएमआर शीट पर 50 प्रश्न के लिए 50 मिनट में सवालों के जवाब को ओएमआर शीट में रंगा । वहीं बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के कोऑर्डिनेटर मिथुन कुमार ने बताया कि बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में 96 बच्चों ने लिखित परीक्षा दी जिसके लिए तीन कक्ष बनाए गए थे और अलग-अलग कक्षा के बच्चों को बिठाया गया था । बताते चलें कि जीएस न्यूज़ के तीसरे व चौथे चरण की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई एक सप्ताह के अंदर परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी । परिणाम की घोषणा के बाद सम्मान समारोह हेतु जानकारी दी जाएगी ।