


नवगछिया: एसपी के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान एवं मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को पुलिस जिले के थाना क्षेत्र में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में सात दो पहिया वाहनों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने के कारण पकरा गया. पकड़े गए वाहनों से कुल छह हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

वहीं मास्क चेकिंग अभियान में 63 लोगो को पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर गतिविधि करते पकरा गया। पकड़े गए लोगों से कुल 3150 रुपये जुर्माना वसूला गया.

