


ऑटो सहित 61.125 लीटर विदेशी शराब व मोबाइल जप्त
नवगछिया । झंडापुर थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर रेलवे ढाला समीप वाहन जांच के क्रम में एक तीन पहिया वाहन (ऑटो) संख्या बीआर 10 पी 8007 पर लदा भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया।
झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि ऑटो से विभिन्न कंपनी के कुल 61.125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा उक्त ऑटो चालक झाड़खंड, गोड्डा जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के निमाकला निवासी सरफराज अंसारी पिता अब्दुल सलाम अंसारी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में झंडापुर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
