


02 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 08 जिंदा कारतूस, 03 मोबाईल,मोटरसाईकिल जप्त
नवगछिया । खरीक थानांतर्गत रात्री गश्ती के क्रम में अवैध शराब, हथियार की बरामदगी एवं संदिग्ध व्यक्ति की निगरानी हेतु नवादा चौक के पास वाहन जाँच के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्तियों रूकने का इशारा पर भागने लगा। जिसे साथ के बल के सहयोग से पकड़कर तलासी लेने पर उक्त तीनों व्यक्ति साकिन थाना इस्माइलपुर निवासी अमित कुमार पिता ठगेश भगत, अटल कुमार पिता मनोज राय,

रंजीत कुमार पिता संजय राय के पास से कुल 03 हथियार (देशी कट्टा- 02, देशी पिस्टल- 01) एवं 08 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसके पास से 3 मोबाइल व हीरो मोटरसाइकिल संख्या बीआर एटी 4370 जप्त किया गया। वही इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 111/25 धारा- 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर उक्त गिरफ्तार सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार सभी का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।
