


नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में बुधवार की रात्री करीब 11 बजे भवानीपुर थाना पुलिस एवं एएलटीएफ टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिरबन्ना चौक एनएच 31 पर वाहन जांच के क्रम में नवगछिया की ओर से आ रही उजले रंग की टाटा इंडिका कार संख्या जेएच 05 एएम 8764 से कुल-158.250 लीटर अवैध विदेशी शराब सहित वाहन जप्त किया गया। बरामद शराब डेनिम क्लासिक व्हिस्की ब्रांड की कुल-331 बोतल से 158.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं मौके से वाहन चालक भागलपुर जिला के सनखोर थाना क्षेत्र के दिगही निवासी अनुज हरिजन पिता पाण्डेय हरिजन को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 44/25, धारा-30 ए बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।
