


भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित सरदारी चौधरी हाई स्कूल के प्रांगण में वैदिक जागृति मंच द्वारा एक दिवसीय नि: शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में भारत के विभिन्न राज्यों से आए अनुभवी चिकित्सकों ने भाग लिया और हजारों रोगियों को मुफ्त इलाज प्रदान किया, साथ ही आवश्यक दवाइयां भी दीं।

कार्यक्रम में नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, एलिमेंट्री स्कूल के प्रार्चाय राजेश शुक्ला, और सरदारी चौधरी के प्रार्चाय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वैदिक जागृति मंच के सदस्य एवं वार्ड पार्षद संजय चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, और जदयू नेता शशिभूषण कुमार ने मुख्य अतिथियों को वट वृक्ष और अजगरीनाथ मंदिर का मेमोरेंडम देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर वैदिक जागृति मंच के अध्यक्ष दीपांकर प्रसाद और उपाध्यक्ष नोमान अंसारी सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने मंच की इस पहल की सराहना की। मंच के द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे और जरूरतमंद परिवारों की हरसंभव सहायता की जाएगी।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, वैदिक जागृति मंच के कोषाध्यक्ष शशि भूषण, कार्यसमिति सदस्य सुबोध चौधरी, रमाशंकर कुमार, मीडिया प्रभारी शालिग्राम कुमार, और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
