बिहपुर :मंगलवार व बुधवार को प्रखंड के सभी मां देवी दुर्गा के मंदिरों में स्थापित मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन वैदिक रीति व परंपरागत तरीकों से हो गया।बिहपुर थानाक्षेत्र
के भम्ररपुर,मिलकी,लत्तीपुर,बिहपुर बाजार,दयालपुर,बिक्रमपुर व बभनगामा की प्रतिमाओं का विसर्जन हो गया।बुधवार को बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग व रेलवे लोकोशेडके मातारानी की प्रतिमा विसर्जन यात्रा
में मंदिर से लेकर थानाघाट सरोवर तक श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ गया था।यहां प्रतिमा विसर्जन यात्रा के पूर्व मातारानी को विदाई देने वाली महिलाओं ने खोईंछा भरकर विदा किया।यहां बंग्ला परंपरानुसार महिलाओं ने माता को विदा करने के पूर्व एक दूसरे को सिंदूर लगाने के बाद सिंदूर की होली भी खेली।वहीं यहां रेलवे इंजीनियरिंग मंदिर,बिहपुर में गुजराती गरबा व डांडिया की धूम रही।महाष्टमी से दसवीं पूजा तक मातारानी के दरबार में अपने दोनाें हाथों में धुपहरी लिए बंग्ला ढाक की धुन पर थिरकते हुए माता की महाआरती किया।विसर्जन यात्रा में रेलवे के अधिकारी व कई कर्मी समेत पुजा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य आदि शामिल थे।यहां पूजा कमेटी के युवा कार्यकर्ता व बिहपुर लोकल व रेल पुलिस भी विसर्जन यात्रा की भीड़ को व्यवस्थित करने में व्यस्त दिखे।विसर्जन यात्रा के दौरान बंग्ला ढाक की धुनों पर लय व ताल के साथ श्रद्धालु नाचते हुए बड़ी संख्या में महिला-पुरूष पूरी आस्थाव श्रद्धा के साथ साथ चल रहे थे।
वैदिक रीति व परंपरागत तरीकों से माता का विर्षजन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर October 26, 2023Tags: Vaidik riti