मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा में मंगलवार को ठनका(आकाशीय बिजली) Lightning Strike की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। हादसे में दो महिलाएं भी झुलस गयी हैं। दोनों महिलाओं को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।
हादसे के शिकार हुए लोग खेत में धान रोप रहे थे। दिन के करीब डेढ़ बजे अचानक बारिश शुरू हुई। इसी बीच ठनका गिरने से वे लोग हादसे का शिकार हो गए। मृतक की पहचान रविन्द्र चौधरी (40) रतवारा निवासी के रूप में की गयी। दूसरी ओर जिले के गम्हरिया, मुरलीगंज प्रखंड में ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गयी है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश राय ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
बिहार में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि बिहार में अब तक 300 से अधिक लोगों ने ठनका के कारण अपनी जान गंवांई हैं।
बीते 26 जून को ठनका से सबसे अधिक 96 लोगों की मौत हुई। उस दिन तक मार्च से लेकर 26 जून तक 212 लोगों की मौत ठनका से हो गई थी। इसके बाद भी ठनका का कहर अब भी जारी है। 30 जून को 11 तो 2 जुलाई को 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 जुलाई को 8 तो शनिवार यानी 4 जुलाई को 28 लोगों की मौत की पुष्टि आपदा प्रबंधन विभाग ने कर दी।
मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए आपदा प्रबंधन में लोगो से बारिश होने के समय घरों में या सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
साथ ही जिन इलाकों में ठनका गिरने का अलर्ट आ रहा है वहां के 250 लोगों को एसएमएस भेजना शुरू किया है जिसमे अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं।