नवगछिया : वन विभाग की टीम ने बनिया बैसी क्षेत्र में घायल चील के एक बच्चे को रेस्क्यू किया और उसे उपचार प्रदान किया। यह घटना बनिया बैसी गांव के पास हुई, जहां बिजली के करंट से एक चील का बच्चा घायल हो गया और गिर पड़ा।
इस संबंध में वनरक्षी अमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग को बनिया बैसी से सूचना मिली कि एक पक्षी घायल होकर गिरा है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। इस टीम में वनरक्षी अमन कुमार के साथ श्रवण मंडल और रोशन कुमार भी शामिल थे।
घायल चील के बच्चे को देखकर टीम ने पाया कि वह बिजली के करंट से घायल हुआ था। बिजली का करंट लगने के कारण पक्षी का शरीर झुलस गया था, जिससे वह जमीन पर गिर गया। वन विभाग की टीम ने घायल पक्षी को प्राथमिक उपचार दिया और उसकी स्थिति में सुधार लाने के लिए जरूरी इलाज किया।
वनरक्षी अमन कुमार ने बताया कि इलाज के बाद पक्षी की स्थिति में सुधार हुआ है और वह अब पूरी तरह से स्वस्थ होने की दिशा में है। उपचार पूरा होने के बाद, चील के बच्चे को जल्द ही जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया जाएगा, ताकि वह अपनी प्राकृतिक जीवनशैली में वापस लौट सके।
वन विभाग ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे, ताकि वन्यजीवों को कोई भी खतरा होने पर समय पर सहायता दी जा सके। विभाग ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में वन विभाग को तुरंत सूचित करें, ताकि जरूरतमंद जानवरों को बचाया जा सके और उनका इलाज किया जा सके।