


नवगछिया – तेतरी गांव में वन विभाग की तीन ने अलग अलग जगहों पर एक सांप और एक गरुड़ का रेस्क्यू किया है. जानकारी मिली कि पर्यावरणविद ज्ञानचंद्र ज्ञानी ने उक्त सूचना वन विभाग के पदाधिकारियों को दी. सूचना अपनी टीम के साथ पहुंचे वन रक्षी अमन कुमार की टीम ने पहले सांप फिर गरुड़ का रेस्क्यू किया. सांप को सुरक्षित जगह पर अभ्यारण में छोड़ दिया गया है जबकि गरुड़ को सुंदरवन अस्पताल भागलपुर भेजा गया है. रेस्क्यू के समय स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कौतूहल वश पहुंच गए थे.
