नवगछिया | वन विभाग ने मंगलवार को दुर्लभ प्रजाति के उल्लू का रेस्क्यू किया है। इस दुर्लभ प्रजाति के उल्लू का नाम बार्न आउल यानी खलिहान उल्लू है। वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की हमे किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई थी की नवगछिया के कदवा ओवरब्रिज के पास आम के बगीचे में पेड़ के नीचे एक दुर्लभ प्रजाति का उल्लू देखा गया है।
जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू के लिए टीम तैयार की गई। वन रक्षी अमन कुमार, वनपाल पूनम कुमारी ने दुर्लभ प्रजाति के उल्लू का रेस्क्यू किया। वही दूसरी ओर वन विभाग के नवगछिया जीरोमाइल ओवर ब्रिज से इस दुर्लभ प्रजाति के उल्लू का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू टीम में वनरक्षी अमन कुमार, वनपाल पूनम कुमारी, ड्राइवर संतोष कुमार शामिल थे। वहीं वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह ने बताया की इस दुर्लभ प्रजाति के उल्लू का ब्लेक मार्केट में कीमत 30 से 40 लाख रुपये है।
इस प्रजाति के उल्लू अब भारत में गिनती के ही बचें हैं। जानकारी के मुताबिक, वैसे तो किसी आम उल्लू की कीमत उसकी उम्र और वजन के आधार पर तय होती है। लेकिन तंत्र विद्या में इस प्रजाति के उल्लू की अधिक डिमांड होने के कारण इसकी कीमत करीब 30 से 40 लाख रुपये तक होती है। इन दिनों दुर्लभ प्रजाति के उल्लू का रेस्क्यू कर के सुंदर वन भागलपुर भेज दिया गया है।