जीबी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष दिलीप कुमार दास के निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य शिव शंकर मंडल ने किया। सभी में सभी शिक्षक एवं शिशिकेत्तर कर्मियों ने स्वर्गीय दास के प्रति गहरी संवेदन व्यक्त की। प्राचार्य ने इस मौके पर कहा कि 20 सितंबर 2003 में वनस्पति विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर योगदान दिया था। शैक्षणिक कार्य करते हुए इन्होंने यूजीसी नई दिल्ली, डीबीटी नई दिल्ली के अनेकों माइनर एवं मेजर प्रोजेक्ट पर काम किया। इनके अनेक शोध पत्र अन्तरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हुए।
इन्होंने अपने अधीन सात शोधार्थियों को पीएचडी शोध निर्देशन का कार्य किया हैं। इन्होने एनुअल वर्ल्ड कांग्रेस ऑव माइक्राव्स 2017 में चीन देश के वुहान में आयोजित एडवान्सेज इन बायो केमस्ट्री एण्ड माल्युक्यूलर बायोलॉजी विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में स्व दास आमंत्रित वक्ता थे। डा दास वनस्पति एवं बायोटेक्नोलॉजी के प्रख्यात विद्वान प्रध्यापक थे। विदित हो कि डॉ. दास सप्ताह में दो दिन के लिए पीजी बायोटक्नोलॉजी के लिए प्रतिनियुक्त थे। इस सभा में अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. विभाषु मंडल, डॉ. राजकुमार प्रसाद, डॉ. कलाधर मंडल, डा. दिव्य प्रियदशी व आदि मौजूद थे।