


नवगछिया : वंदे भारत ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे एक यात्री को नवगछिया स्टेशन पर उतार दिया गया. साथी उस से फाइन भी वसूला गया. नवगछिया स्टेशन मास्टर एन के तिवारी ने बताया कि कटिहार से पटना जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन में आकाश कुमार नामक युवक बिना टिकट ही सवारी कर रहा था टिकट जांच के क्रम में युवक के पास से टिकट नहीं होने के कारण उसे नवगछिया स्टेशन पर ही उतार दिया गया. जिसके बाद उसका न्यू जलपाईगुड़ी से नवगछिया तक का फाइन 1 हजार 950 रुपए लिया गया.

